ऐसी कमाई कर लो के जो संग जा सके - वैदिक समाज जानकारी

Recent post

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 18 December 2019

ऐसी कमाई कर लो के जो संग जा सके

वैदिक भजन

ऐसी कमाई कर लो के जो संग जा सके
मुश्किल पड़े तो राह में कुछ काम आ सके
ऐसी कमाई... मुश्किल पड़े तो...

संसार में आता कोई साथी नजर नहीं २
बस नाम के साथी हैं ये साथी मगर नहीं
साथी बनाओ उसको जो साथी कहा सके
मुश्किल पड़े तो...
ऐसी कमाई... मुश्किल पड़े तो ..

पापों में सदा मन को लगाते चले गए २
बदियों का ही सामान बढ़ाते चले गए
लेकिन कभी भी धर्म को अपना बना सके
मुश्किल पड़े...
ऐसी कमाई... मुश्किल पड़े तो..

दुनिया की चकाचौंध में जीवन बिता दिया २
अनमोलसमय पाके भी यो हीं गवा दिया
मानव वही इसका जो फाएदा उडा सके
मुश्किल पड़े तो...
ऐसी कमाई... मुश्किल पड़े तो..

चिन्ता की नहीं बात जो चिन्तन से काम लो २
शुभ कर्म करो अब से ही ईश्वर का नाम लो
संभव है *पथिक* आपके बन्धन छुड़ा सके
मुश्किल पड़े तो...
ऐसी कमाई... मुश्किल पड़े तो...

स्वर एवं रचना - *सत्यपाल पथिक* (वैदिक भजनोपदेशक)

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here