सत्संग वाली नगरी चल रे मना - वैदिक समाज जानकारी

Recent post

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 19 December 2019

सत्संग वाली नगरी चल रे मना

 वैदिक भजन

सत्संग वाली नगरी चल रे मना २

पी सत ज्ञान का जल रे मना २
सतसंग वाली नगरी...२

इस नगरी में ज्ञान की गंगा २
जो भी नहाए हो जाए चंगा
मल मल हो निर्मल रे मना
सतसंग वाली नगरी...२

सतसंग के हैं अजब नजारे २
बहुत सुहाने बहुत ही प्यारे
पा सुख शांति का फल रे मना
सतसंग वाली नगरी...२

सतसंग का ये असर हुआ है २
बाहर सब कुछ बदल गया है
तू अंदर से बदल रे मना
सतसंग वाली नगरी...२

सतसंग का वो फल है निराला २
मन मन्दिर में होवे उजाला
कर जीवन को सफल रे मना
सतसंग वाली नगरी...२

किसमत का चमका है सितारा २
उदय हुआ है भाग्य तुम्हारा
अवसर जाए ना निकल रे मना
सतसंग वाली नगरी...२

चल के *पथिक* शुभ कर्म कमा ले २
इस अवसर से लाभ उठा ले
देर न कर इक पल रे मना
सतसंग वाली नगरी...२
पी सत ज्ञान का जल रे मना २
सतसंग वाली नगरी...२

स्वर एवं रचना - *सत्यपाल पथिक* (वैदिक भजनोपदेशक)

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here